दरभंगा, सितम्बर 12 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में नौ सितंबर की रात हुई चोरी मामले की जांच गुरुवार को एफएसएल टीम ने की। बताया जाता है कि अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।पीड़ित दुकानदार ने घटना की जानकारी बहेड़ा थाना को लिखित आवेदन देकर दी थी। पुलिस ने 10 सितंबर को पूरे मामले की प्राथमिक जांच की थी। चोरी हुए सामान में लगभग एक किलो चांदी और चार ग्राम सोने के आभूषण शामिल बताए जा रहे हैं।एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट व अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...