गिरडीह, जनवरी 14 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। हीरोडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर की बैटरी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। बताया गया कि हीरोडीह थाना क्षेत्र में 14 दिसंबर को दर्ज चोरी के मामले में जहूर अंसारी को नामजद किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के मानिकबाद निवासी कार्तिक मियां के पुत्र जहूर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई ट्रैक्टर बैटरी उसके घर स्थित गोहाल से बरामद कर ली गई। छापामारी दल में हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र, पुलिस अवर निरीक्षक तेजबली राम, विकाश कुमार, संजय विश्वकर्मा, गिरजा राय सहित अन्य...