कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 11 अगस्त की रात जलवाबाद और लोकाई के पास टोटो का स्टेपनी चोरी की घटना हुई थी। इस संबंध में जलवाबाद निवासी उमेश यादव ने कोडरमा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने संतोष कुमार यादव उर्फ राहुल यादव (पिता दिनेश यादव, ग्राम- बारसोतियाबार, कोडरमा) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...