समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- ताजपुर। बंगरा पुलिस ने थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोर उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव के राजा कुमार, मुकेश साह एवं पंकज कुमार बताए गए। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंचम कुमार ने बताया कि तीनों चोर गांव में घूम घूमकर फेरी एवं गैस चूल्हा बनाने का काम करता था। साथ ही मौका पाकर बंद घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देता था। फेरी का काम करने के कारण किसी को उस पर शक भी नहीं होता था। बताया गया कि दो हफ्ते पूर्व हसनपुर सरसौना गांव में एक बंद घर में चोरी की घटना हुई थी। उसी मामले में पुलिस को चोरों की तलाश थी। गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी किये गए पायल, अंगूठी, ताला तोड़ने वाला औजार आदि भी बरामद किये गए। राजा कुमार एवं मुकेश साह दोनों भा...