बेगुसराय, जनवरी 16 -- मंझौल। 14 जनवरी की रात मंझौल बाजार में सुधा डेयरी की दुकान में चोरी के मामले में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त मंझौल पंचायत 03 वार्ड 11 निवासी राकेश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 16 जनवरी को जेल भेज दिया। मंझौल पंचायत तीन निवासी दुकानदार अनिल चौधरी ने मंझौल बाजार स्थित सुधा डेयरी की दुकान में चोरी का आरोप लगाते हुए राकेश चौधरी पर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। चोरी के इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों से जानकारी लेकर पुलिस ने तत्परता से चोरी के सामान के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। 16 जनवरी को पुलिस ने न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से उक्त अभियुक्त को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...