समस्तीपुर, अगस्त 24 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग जगहों पर हुई चोरी की घटना में दो अलग अलग प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी है। इसमें अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। बता दें कि बांकीपुर गांव के पवित्र राय की पत्नी इंदिरा देवी ने अज्ञात चोरों पर जेवर, कपड़ा और मोबाइल सहित करीब 2 लाख रुपए के सामान की चोरी करने का आरोप लगाया है। वहीं केशवपट्टी गांव के शिव गुरु ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सारी निवासी अनिल कुमार नायक ने कल्याणपुर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...