गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- गाजियाबाद वरिष्ठ संवाददाता। चोरी और छिनैती की वारदात करने वाले बदमाश को कविनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि 27 दिसंबर को कविनगर थाने में तैनात एसआई अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ चेकिंग पर निकले थे। मुखबिर से सूचना मिली कि नासिरपुर फाटक की ओर से चोरी की बाइक पर एक व्यक्ति नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने नेहरू नगर पुल के नीचे घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक, पीली धातु की गोली और नकदी बरामद हुई। एसीपी के मुताबिक आरोपी की पहचान गोविंदपुरम ए-ब्लॉक निवासी पियूष उर्फ बिट्टू के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बरामद बाइक नंदग्राम क्षेत्र से चुराई थी और बरा...