प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 21 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। इलाके के चिरकुट्टी के पास से 16 जनवरी को चोरी ट्रेलर के पहिये के साथ दो आरोपियों को स्पेशल टीम ने बरामद कर लिया। चोरी में प्रयुक्त लोडर भी पुलिस ने बरामद किया है। मऊगंज के एक व्यक्ति ने 16 जनवरी की रात 18 पहिये का ट्रेलर वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर रानीगंज के चिरकुट्टी गांव के पास खड़ा किया था। इस दौरान अज्ञात लोग बाईं ओर के चारों पहिये खोल ले गए। मामले में केस दर्ज होने के बाद रानीगंज के एसआई राजनारायण, राकेश चौरसिया, स्पेशल टीम प्रभारी अर्जुन सिंह ने सर्विलांस सेल के संजय सिंह के सहयोग से आरोपियों को ट्रेस कर लिया। दो आरोपियों को मंगलवार शाम रानीगंज इलाके के खाखापुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। वे लोडर पर टायर लादकर उसे बेचने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी प्रयागर...