देवघर, दिसम्बर 17 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र के महिला थाना गेट के समीप कन्या विद्यालय में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद किया है। राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत शोभा कुमारी, पति- पंकज कुमार राय के आवेदन पर नगर कांड संख्या- 558/25 दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होते ही एसपी के निर्देशानुसार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य व गुप्त सूचना के आधार पर कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त आलोक कुमार मिश्रा, उम्र- 25 वर्ष, पिता- शंभू नाथ मिश्रा, साकिन- दुर्गाबाड़ी, हरदला कुंड की पहचान की गई। पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। अभियुक्त आलोक कुमार मिश्रा की नि...