बदायूं, जुलाई 30 -- क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने ग्रामीणों को सतर्क बना दिया है। ट्यूबवेल, घर और मवेशी चोरी की घटनाओं के बाद अब सराय पिपरिया गांव में चोरों की घुसपैठ ने हड़कंप मचा दिया। मंगलवार रात करीब नौ बजे पांच संदिग्ध चोर गांव में घुस आए लेकिन पहले से जाग रहे चौकन्ने ग्रामीणों ने शोर मचाकर उन्हें दौड़ा लिया। घटना के दौरान एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जबकि उसके चार साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पकड़े गए चोर की गांव वालों ने जमकर धुनाई कर दी। बाद में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम बहादुर राठौर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी सौंप दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में हाल के दिनों में ड्रोन जैसी चीजें उड़ने की अफवाहों और लगातार चोरी की वारदातों से सभी लोग सहमे हुए हैं। कई गांवों में लोग रात्र...