मुंगेर, अगस्त 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता। चोरी के 4 मोबाइल के साथ मोबाइल चोर गुलजार पोखर निवासी मो. शहबाज को कोतवाली थाना की पुलिस ने सोमवार की देर शाम बाटा चौक के समीप से गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी का 2 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया। उसकी निशानदेही पर उसके घर पर छापेमारी कर चोरी का 2 और मोबाइल पुलिस ने बरामद किया। गिरफ्तार मो.शहबाज ने पूछताछ में 20 से अधिक मोबाइल की चोरी व छिनतई की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार मोबाइल चोर मो.शहबाज को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। दरअसल सिंघिया निवासी टोटो चालक मनीष कुमार ने सोमवार को कोतवाली थाना में मोबाइल छिनतई की शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि बस स्टैंड के समीप उसका मोबाइल छीनकर एक युवक भाग गया। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज क...