वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी। आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम ने बुधवार को कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर नौ से एक शातिर को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी के 14 मोबाइल बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान पिछले महीने एक यात्री के साथ हुई घटना का भी अनावरण हुआ। इंस्पेक्टर रजोल नागर ने बताया कि आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रह्लाद घाट निवासी मनोज कुमार जायसवाल के खिलाफ नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज है। टीम में जीआरपी के एसआई श्रीकांत यादव और आनंद कुमार यादव, सीआईबी के एएसआई राकेश कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल सतीश कुमार व आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...