बगहा, जनवरी 13 -- जगदीशपुर। थाना क्षेत्र के गहरी-कठैया रोड स्थित महुआवा ईदगाह के पास एक दुकान में हुई चोरी का खुलासा नौतन पुलिस ने कर दिया है। इस संदर्भ मे पकडिया वार्ड नंबर-13 मलाही टोला के पीड़ित दुकानदार ब्रजेश कुमार ने बताया कि 26 नवम्बर की रात दुकान से सामान चोरी कर लिया था। घटना की सूचना जगदीशपुर पुलिस को दी गई थी,लेकिन उस समय एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके बाद नौतन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के सामान के साथ चोरों को पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...