नोएडा, दिसम्बर 26 -- नोएडा। विश्वास जमाने के बाद जलवायु विहार स्थित घर से सामान चोरी करने वाले इलेक्ट्रिशियन को सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से लाखों रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ है। उसकी पहचान ग्रेटर नोएडा के काशीराम सोसाइटी निवासी अंशु सिंह के रूप में हुई है। 24 वर्षीय अंशु का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अंशु सिंह पेशे से इलेक्ट्रिशियन है। वह सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार में काम करता है। बीते दिनों उसने जलवायु विहार स्थित एक घर में चोरी की थी। पीड़ित के घर अंशु का पहले से आना जाना था। ऐसे में उसे पता था कि घर के अंदर कौन सा सामान कहां पर रखा हुआ है। काम करने के दौरान उसने घर की एक चाबी चुरा ली। पीड़ित परिवार जब कुछ दिन बाद काम से बाहर गया तभी अंशु से चोरी की वारद...