रामपुर, जुलाई 20 -- टांडा। रात्रि में चोरी करते हुए एक चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चालान की कार्रवाई की है। जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर के ग्राम सत्तीखेड़ा निवासी फुरकान को पुलिस ने ग्राम पर्वतपुर निवासी चरन सिंह की शिकायत के आधार पर रात्रि में गांव पर्वतपुर में घर से सामान चोरी करते हुए पकड़ लिया है। पुलिस ने पकड़े गए चोर फुरकान से प्लास्टिक के कट्टे में छोटे बड़े ग्यारह घरेलू वर्तन, जिसमें कुकर, पतीली, गिलास, कटोरी, कड़ाही आदि शामिल है बरामद किए है। पकड़े गए चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चालान की कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...