आगरा, अगस्त 26 -- अनजान समझकर चोरी के शक में लोगों के साथ-साथ तरह-तरह की घटनाएं थमने का नाम ले रही हैं। ताजा घटना सोमवार को शहर कोतवाली इलाके के गांव नदरई की है। यहां दो चोरी के शक में किशोर का लोगों ने सिर मुंडवाकर घुमा दिया। सिर मुंडवाते समय का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल नेटवर्क पर वायरल कर दिया। सोमवार को हुई इस घटना का वीडियो वायरल होते ही मामला शहर पुलिस के संज्ञान में आया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक एक पन्द्रह वर्षीय किशोर ई-रिक्शा मांगकर लकड़ियां लेने नदरई गांव क्षेत्र में गया था। लकड़ियों को बीनने के लिए इधर-उधर घूमते दिखने पर गांव के लोगों को उस पर कुछ शक होने लगा। गांव के कुछ युवकों ने उसे चोर समझ लिया और एक दूसरे से बात अन्य लोगों के बीच पहुंच गई। ...