कौशाम्बी, जून 13 -- सैनी थाना क्षेत्र के केन गांव का मजरा कैथन का पूरा में गुरुवार की रात कुछ मवेशी टहल रहे थे। इसमें चार भैंस, तीन पड़िया व एक पड़वा था। मवेशियों के साथ ही तीन युवक भी थे। ग्रामीणों ने देखा तो उनको लगा कि युवक मवेशियों को चोरी करके कहीं ले जा रहे हैं। इस पर गांव वालों ने युवकों को चोर-चोर का शोर मचाते हुए दौड़ा लिया। इस पर युवक फरार हो गए। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मवेशियों को ग्रामीणों की देखरेख में गांव में ही बंधवा दिया। सैनी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मवेशी फतेहपुर जिले के खागा थाना क्षेत्र में रहने वाले पशु पालकों थे। चराए जाने के दौरान वह भटककर यहां आ गए थे। मवेशियों को पशु पालकों के हवाले कर दिया गया है। चोरी की बात निराधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...