उरई, जनवरी 14 -- उरई। जिले में चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त करने के मामले में बीते वर्ष 2020 में आटा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक पर जज ने दोष सिद्ध पाया और उसे पांच साल की सजा सुनाई और सात हजार रुपये जुर्माना लगाया। आटा थाने के तत्कालीन प्रभारी जगदीश प्रसाद पाल अपने पुलिस फोर्स के साथ 26 जून 2020 को थाना क्षेत्र के ग्राम चमारी के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी एक युवक उरई की तरफ से आ रहा था। उरई को देखकर भागने लगा तब पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम जगभान केवट निवासी बिरेहटा थाना चिकासी जिला हमीरपुर बताया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के चार ट्रैक्टर व एक मोटरसकिल बरामद की। पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था। शासकीय अधिवक...