हाजीपुर, दिसम्बर 28 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। हाजीपुर जीआरपी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर की निशानदेही पर चोरी के एक लैपटॉप, दो मोबाइल एवं ब्लेड बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया पाया नंबर एक निवासी महेंद्र राम के पुत्र मनीष कुमार बताया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार कर को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। यह जानकारी जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को जनहित एक्सप्रेस से एक महिला रेल यात्री का लेडीज पर्स, लैपटॉप, दो सैमसंग कंपनी का फोन सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई थी। जिसे लेकर महिला ने जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया था। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जीआरपी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक...