मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामपुरहरि थाना मदारीपुर कर्ण निवासी श्याम कुमार का मोबाइल सब्जी खरीदने के दौरान बाजार में चोरी हो गया। इसके बाद उनके मोबाइल से जुड़े उनके खाते से 95 हजार रुपये का फ्रॉड कर लिया गया। मामले को लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। श्याम ने पुलिस को बताया कि बीते दो जुलाई की शाम वह बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गए थे। इस दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया। उन्होंने तुरंत रामपुर हरि थाने पहुंचकर सनहा दर्ज कराया। इसके बाद तीन जुलाई की रात को उनके एक बैंक खातों से 95 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। बताया कि राशि फिरोज शेख, मो. वारिश अंसारी, पंकज कुमार, मो. रियाज अंसारी और रोहिनी कुमारी के नाम पर ट्रांसफर हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...