फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 6 -- शमसाबाद, संवाददाता। शमसाबाद पुलिस की टीम ने चोरी के माल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया इससे तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इसके कब्जे से लाकेट, मंगलसूत्र, झुमकी, मोबाइल और स्कूटी के अलावा 5340 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। चीटन नगला के साथ साथ परमनगर में जो चोरी हुयी थी उसका भी खुलासा हुआ है। शहर के ठंडी सड़क इलाके से एक स्कूटी चोरी की गयी थी वह भी बरामद कर ली गयी है। पकड़ा गया युवक दिल्ली के तिलक नगर, चौखंडी का रहने वाला है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...