लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- शहर में हुई दो बड़ी चोरियों का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने चोरी के माल के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने माल भी बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। बता दें कि पलिया की दुधवा रोड स्थित चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया था। इसके बाद चोरों ने पलिया सम्पूर्णानगर रोड स्थित गोकुल धाम में स्थित एक घर को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की वारदत को अंजाम दिया था। पुलिस लगातार चोरों को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई थी। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने चोरी के माल के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के पास सोने चांदी के आभूषण, तीन मोबाइल, 20 हज...