देवरिया, जनवरी 22 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लार थाना क्षेत्र के देवसिया में दो घरों मे हुई चोरी के मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगें हैं। पुलिस चोरी की घटना का जल्द ही खुलासा कर सकती है। देवसिया के धर्मेंद्र पाण्डेय एवं राजकुमार गोंड के घर में 15 जनवरी की रात को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और कई लाखों के समान व नगदी लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस अज्ञात के विरूद्ध के दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों की मानें तो चोरी के मामले में पुलिस कुछ अहम सुराग हाथ लगे। जिसपर पुलिस जांच कर रही है, पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...