शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- तिलहर। चीनी मिल कर्मचारियों के घर जेवरात और नगदी चोरी होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है। चीनी मिल कर्मचारी विकास बाबू शर्मा ने बताया कि तीन दिन पहले उसके सरकारी आवास का पिछला दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखें लगभग 57 हजार रुपए एवं बच्चे के कुछ जेवरात चोर चुरा ले गए थे। उसके घर पर एक जैकेट, चीनी मिल के कंप्यूटर के कुछ कागजात मिले थे जब जांच की गई तो यह बनवारीपुर मोहल्ला निवासी चीनी मिल के कैजुअल कर्मचारी प्रवीण मिश्रा के निकले। इस पर उसने प्रवीण मिश्रा पर घर में चोरी करने की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रवीण मिश्रा को हिरासत में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...