बाराबंकी, जनवरी 13 -- सूरतगंज। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में हाईस्पीड इंजन चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया इंजन बरामद कर लिया है। हालांकि, इस मामले में शामिल एक वांछित आरोपी अभी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के शेखूपुर निवासी गिरजाशंकर और दादनपुर गांव के अभयराज वर्मा ने अपने-अपने हाईस्पीड इंजन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाल आशुतोष मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शेखूपुर गांव निवासी सौरभ उर्फ कृष्णा, अनुज कुमार, कुलदीप और रोहित शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...