मोतिहारी, सितम्बर 9 -- तुरकौलिया, निसं। थाना क्षेत्र के खगनी सरेह से चोरी के ट्रैक्टर सहित पकडे गए चोर मामले में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है। उक्त करवाई बिजुलपुर के ट्रैक्टर मालिक राजकुमार साह के आवेदन पर हुई है। मालूम हो कि शुक्रवार की रात 11 बजे बिजुलपुर गांव के राजकुमार साह के दरवाजे पर ख़डी उनकी ट्रेक्टर को चोर लेकर भाग रहे थे। ज़ब उनकी नींद खुली तो दरवाजे पर ट्रेक्टर नहीं देख अगल बगल में देखे। सूचना दफादार मंटू ठाकुर को मिलते ही उसने चौकीदार बृज यादव व ग्रामीणों के सहयोग से ट्रेक्टर चोर को पकड़ने के लिए सेमरा जाने वाली रास्ते में खडेदने लगे। रास्ते की नाकेबंदी कर दफादार व चौकीदार ने ग्रामीणों के सहयोग से खगनी सरेह के पास से ट्रेक्टर लेकर भाग रहे चोर को ट्रेक्टर सहित पकड़ लिया। जबकि बाइक से चल रहा एक चोर भागने में सफल रहा था। पकड़ा गया ...