प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज। मांडा थाने की पुलिस ने चोरी के सोने-चांदी के जेवरात के साथ तीन शातिर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से सोने का एक लॉकेट, चांदी की दो बिछिया व दो पायल बरामद की गई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात दशमिहवा पहाड़ी मंदिर के समीप जयप्रकाश शर्मा व दिलीप कुमार उपाध्याय निवासी टुडिहार नेवडिया थाना मेजा और धीरज प्रताप सिंह उर्फ अजय सिंह निवासी नीबी थाना घूरपुर को पकड़ा। आरोपियों ने हाल ही में अश्वनी कुमार केशरी निवासी भारतगंज थाना मांडा के ज्वेलरी शॉप से जेवरात चोरी की थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर वांछितों की तलाश में जुटी थी। आरोपी चोरी की जेवरात लालगंज मिर्जापुर बेचने को लेकर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार जयप्रकाश और दिलीप पर पहले से मेजा थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...