संतकबीरनगर, जून 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने मंगलवार को मेंहदावल बाईपास बरई टोला जाने वाले मार्ग से 02 शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी के जेवरात, नकदी और साइकिल बरामद किया। पूछताछ में पत्रकार समेत दो घरों में हुई चोरी का पर्दाफाश हुआ। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज अशोक कुमार दुबे, औद्योगिक चौकी इंचार्ज अमरनाथ यादव, हेड कांस्टेबल नरेश गुप्ता, कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल घनश्याम त्रिपाठी, कांस्टेबल राजन यादव ने घेराबंदी करके मेंहदावल बाईपास बरई टोला जाने वाले मार्ग से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए चोरों की पहचान शहर के बरईटोला के रहने वाले लक्ष्मण चौरसिया और सुधीर चौरसिया के रूप में हुई। पकड़े गए चोरों के पास से चो...