बेगुसराय, दिसम्बर 27 -- बेगूसराय। स्टेशन पर गुरुवार की रात आरपीएफ ने चोरी के चार मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान भागलपुर जिले के भवानी थाना क्षेत्र के नारायणपुर मथुरापुर निवासी मो.हदीस के 25 वर्षीय पुत्र मो. इलियास के रूप में हुई है। गुरुवार की रात अमरनाथ एक्सप्रेस के कोच एस-4 से यात्री का मोबाइल झपटकर भाग रहा था। आरपीएफ व जीआरपी ने मिलकर उक्त आरोपित को खदेड़कर पकड़ लिया। उससे पूछताछ के क्रम में बरामद चारों मोबाइल ट्रेन से चुराने की बात बताई। उन्होंने बताया कि उसके विरुद्ध जीआरपी में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...