जौनपुर, दिसम्बर 28 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। मड़ियाहूं थाने की पुलिस ने जमालपुर गांव में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी का सामान, नगदी और चोरी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से सिकरारा थाना के लोरिका जमालपुर निवासी राजेश कुमार गौतम उर्फ पुजारी, लोरिका जमालपुर निवासी राज यादव, मलिकानपुर निवासी संजय सरोज तथा मड़ियाहूं थाना के जमालपुर निवासी सुमित मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से दो सफेद बोरियों में चार पीतल की परात, चार पीतल के हांडा, दो पीतल के थाल, एक पीतल का कलछुल, चार स्टील के लोटे, पांच स्टील की थालियां तथा चार हजार 50 रुपये नकद बरामद हुए।

हिंदी...