शाहजहांपुर, दिसम्बर 17 -- दलेलापुर में हुई चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक चोरी का कोई ठोस खुलासा नहीं हो सका है। बताया गया कि रविवार रात दलेलापुर स्थित एक देसी शराब भट्टी और नवजीवन मेडिकल स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया था। चोर दोनों प्रतिष्ठानों से करीब 29 हजार रुपये की नकदी के साथ ही लगभग एक लाख रुपये की दवाइयां और शराब चोरी कर ले गए थे। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि चोरी के मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के आधार पर जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...