कुशीनगर, अगस्त 26 -- कुशीनगर। फाजिलनगर नगर पंचायत के मुख्य बाजार में खाद और बक्से की दुकान से रात ढाई लाख नगदी चोरी के मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही पुलिस चोरी का खुलासा कर सकती है। नगर पंचायत के काजीपुर निवासी अनिल कुमार कस्बे के मुख्य बजार में खाद और बक्से का दुकान चलाते हैं। शनिवार को सुबह जब अगल बगल के दुकानदार जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उनके दुकान का ताला टूटा हुआ था। इसकी सूचना दुकानदारों ने अनिल को दी। जब अपने दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोर दुकान के अन्दर रखे कैश बॉक्स को तोड़कर उसमें वसूली का रखा ढाई लाख रुपया चुरा लिए थे। पीड़ित दुकानदार ने इसकी सूचना फाजिलनगर चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण करते हुए घटना के खुलासे के लिए सक्रिय हो गई और अगल बगल लगे...