सोनभद्र, जनवरी 14 -- शक्तिनगर।हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर पुलिस नें बुधवार को चोरी के 50 मीटर कॉपर केबल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया।थाना प्रभारी कमल नयन दुबे ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली की प्रेमनगर रेलवे क्रासिंग के पास चोरी के कीमती कॉपर केबल के साथ चोर खड़े है और कही जाने के फिराक मे है। हरकत मे आयी पुलिस ने बरगर, मोरवा,सिंगरौली निवासी त्रिलोकी सिंह पुत्र रामधनी व चिल्काडांड पीडब्लूडी मोड़ निवासी आलम अली पुत्र स्व. इसहाक को चोरी के केबल के साथ घर दबोचा। । आरोपी आलम अली के खिलाफ इससे पूर्व भी चोरी का मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...