बिजनौर, अगस्त 31 -- क्षेत्र के एक गांव में छात्र पर चोरी का आरोप लगाते हुए शिक्षकों द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। वहीं थानाध्यक्ष बिजेन्द्र राठी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति का पुत्र गांव के सरकारी जूनियर हाई स्कूल मे कक्षा 6 का छात्र है। शनिवार सुबह वह स्कूल पढ़ने के लिए गया था। आरोप है कि स्कूल में अध्यापिका दीपा व पूजा ने बालक पर पैसे चोरी करने का आरोप लगाते हुए पीटा और वीडियो भी बना ली। घर जाते समय स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बालक को पकड़कर पीटना शुरु कर दिया। प्रधानाध्यापक की पिटाई से छात्र बेहोश हो गया। वहां घास काट रही महिलाओं ने यह देख इसकी जानकारी बालक के परिजनों दी। मामले को लेकर स्कूल पहुंचे परिजनों को प्रधानाध्यापक ने बालक का नाम काटने देने की धम...