गिरडीह, अगस्त 25 -- देवरी, प्रतिनिधि। घर में प्रवेश होकर चोरी करने के मामले में देवरी पुलिस के द्वारा एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि थाना गादिदिघी गांव में हुई चोरी के मामले में गांव की एक महिला बबिता देवी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आरोपी नितेश कुमार राय ग्राम गादिदिघी को हिरासत में लिया गया था। आरोपी नितेश की निशानदेही पर वादी के घर से चोरी का मोबाइल फोन, मंगलसूत्र में लगे सोने का लॉकेट को बरामद किया गया। इस मामले में देवरी थाना में कांड संख्या 82/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिए गए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताते चलें कि शनिवार रात गादिदिघी गांव के रामदेव राम के घर में छत के सहारे घर के अंदर प्रवेश कर घर की महिला सदस्य बबिता देवी के...