कोडरमा, सितम्बर 1 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। परसाबाद अंतर्गत गड़गी गांव में रविवार की दोपहर ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोपी में जिन दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है वे उत्तर प्रदेश के बताए जाते हैं। पहले पूछताछ के दौरान दोनों युवक अलग-अलग धर्म का होने की बात कहते रहे, जिससे ग्रामीणों का शक और गहरा गया। ग्रामीणों के दबाव पर जब उनसे आधार कार्ड मांगा गया, तो उनकी बादल कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता सोना बाबू, निवासी बैरिया (उत्तर प्रदेश) और लड्डू, उम्र 30 वर्ष, पिता कलामु, निवासी बैरिया (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। सूचना पर कटिया पिकेट प्रभारी संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को हिरासत में लेकर पिकेट ले गए। फिलहाल बच्चे की हालत में सुधार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया वे मांगने वाले लोग प्रती...