भागलपुर, सितम्बर 12 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया गांव में बीते बुधवार देर रात ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पार्ट्स चोरी के आरोप में दो बाहरी लोगों को पकड़ा था। भीड़ ने दोनों की पिटाई की। लेकिन एक आरोपी किसी तरह चकमा देकर वहां से भागने में सफल हो गया। जब मधुसूदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक ही नाबालिग को लोगों के बीच से पकड़ पाई। मामले पर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के पार्ट्स की चोरी की सूचना दी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी। सिर्फ एक नाबालिग को पुलिस के हवाले किया। ट्रैक्टर मालिक ने लिखकर दिया कि उनका एक भी सामान चोरी नहीं हुआ है। सिर्फ शक संदेह होने पर पुलिस के सामने मामले को रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...