देवघर, जनवरी 20 -- देवघर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को लेकर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत क्लब ग्राउंड व नगर निगम कार्यालय के समीप छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों युवकों पर रेलवे का सामान चोरी करने का आरोप बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, उसके आधार पर संबंधित इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त तीन युवकों को धर दबोचा। प्रारंभिक जांच में उनके पास से रेलवे से संबंधित सामान बरामद होने की बात सामने आ रही है, हालांकि बरामदगी को लेकर पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की है। गिरफ्तारी के बाद नगर पुलिस ने मामले की सूचना जसीडीह रेलवे पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर दोपहर के समय रेल...