गुरुग्राम, दिसम्बर 27 -- चोरी के मामले में गिरफ्तार शख्स ने फर्रुखनगर स्थित क्राइम यूनिट के लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले जानकारी छुपाई और परिवार को मौत के बारे में ठीक से सूचित नहीं किया। उन्होंने अधिकारियों से मौत की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। मृतक की पहचान राजस्थान के भिवाड़ी जिले के रामपुर गांव निवासी 22 साल के आसिफ इकबाल के रूप में हुई है। उसे शुक्रवार को फर्रुखनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ 2022 से लगातार आठ सालों तक चोरी के आरोप दर्ज किए गए थे, जिनमें दिल्ली में एक, फरीदाबाद में तीन और गुरुग्राम जिले में चार मामले शामिल हैं। आरोपी को चार मामलों में अदालत ने सजा भी सुनाई थी। गिरफ्तारी के बाद उसे फरुखनगर स्थित क्राइम ब्रांच में हिरासत मे...