रुद्रपुर, अगस्त 26 -- दिनेशपुर। नगर स्थित राहा सुपर मार्केट के गोदाम से चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक विरासत में चालान किया है। बताते चले की नगर के वार्ड 8 निवासी प्रमित राहा ने का घर पर ही एक सुपर मार्केट है । सुपरमार्केट के माल के गोदाम से लंबे समय से चोरी की जानकारी मिल रही थी। माल के स्वामी प्रमित राहा ने थाने में तहरीर देकर उनके गोदाम से पानी की मोटर तथा दुकान के अन्य सामान चोरी होने की बात कही थी। थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए खुलासा किया है। बताया कि उप निरीक्षक दरबान सिंह के टीम द्वारा रात्रि चेकिंग दौरान शमशान घाट तिराहे गैस गोदाम के पास एक संदिग्ध को दो बोरे लेकर जाते हुए टीम द्वारा रोका गया। पुलिस को देखकर युवक भागने की को...