अंबेडकर नगर, दिसम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शराब की दुकान से पीओएस मशीन, स्टॉक रजिस्टर के साथ नगदी उठा ले जाने के चर्चित मामले में आरोपी की जमानत अर्जी विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट राम विलास सिंह ने मंजूर कर दी। मामला माह भर पूर्व अलीगंज थाना क्षेत्र के बिहरा देशी शराब की दुकान का है। अलीगंज थाने में बिहरा देशी शराब की दुकान के संचालक शिवम चौधरी ने कहा कि बीते माह 16 नवम्बर की शाम को सेल्समैन किसी कार्यवश रिश्तेदारी में चला गया था और कोई अंजान व्यक्ति सामान के साथ नगदी उठा ले गया। सत्र न्यायालय में अधिवक्ता शिवम मिश्र ने कहा कि जलालपुर कोतवाली के शाहपुर फिरोजपुर निवासी आरोपी टाईगर उर्फ जुगनू उर्फ हनी पुत्र नन्हे लोना के पास से फर्जी बरामदगी पुलिस ने दिखाकर जेल भेज दिया। मामले में आरोपी नामजद न होने के साथ मुकदमा भी तीन दिन बिलम्ब ...