जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- एमजीएम थाना क्षेत्र के पोखारी गांव में महेश गौड़ के घर से 15 लाख के जेवर चोरी मामले के खुलासे के बाद पुलिस अब इस गिरोह की गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है। गिरफ्तार चारों आरोपी सुंदर कुजूर उर्फ कल्लू, रोहित गोप, मनीष राय और विक्की सिंह से पूछताछ में ऐसे संकेत मिले हैं कि यह गिरोह केवल एक घटना में नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में हुई कई अन्य वारदातों में भी शामिल हो सकता है। ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सुंदर और रोहित ने स्वीकार किया है कि वे कई बार रैकी करते थे और अवसर मिलने पर ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य कड़ियों की तलाश कर रही है। चारों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है, ताकि उनसे अन्य संभावित मामलों में भी पूछताछ हो सके...