हल्द्वानी, जनवरी 21 -- हल्द्वानी। कुसुमखेड़ा में सर्राफा कारोबारी के यहां हुई चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें दोबारा नेपाल सीमा पर रवाना की गई हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि चार आरोपियों को पुलिस पहले दबोच चुकी है। मुख्य साजिशकर्ता को तलाशने के लिए पुलिस की दो टीमें नेपाल बॉर्डर पर निगरानी करेंगी। जबकि एक मॉनिटरिंग टीम होगी। बता दें कि राधिका ज्वेलर्स से सवा करोड़ की चोरी की गई थी। आरोपियों ने बगल की दुकान किराये पर लेकर वारदात को अंजाम दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...