लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता। विकासनगर पुलिस ने बंद घर को निशाना बनाकर जेवर, नकदी पार करने वाले शातिर को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने क्षेत्र के 127 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर आरोपी पकड़ने में सफलता पाई है। उसके कब्जे से चोरी किए गए जेवर, नकदी व एक कार बरामद की है। पुलिस के मुताबिक विकासनगर के सेक्टर-6 निवासी पीड़िता उमा पांडेय के बंद घर को निशाना बना कर चोरों ने वारदात अंजाम दी थी। इसके बाद पीड़िता ने 24 अगस्त को केस दर्ज कराया था। मुकदमे के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और करीब 127 सीसीटीवी कैमरे चेक किए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र के आर्या चौराहे के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान मऊ जिले के मधुबन क्षेत्र के तिनहरी गांव व हालपता विकासनगर निवासी आकाश त्रिपाठी के रूप में हुई...