नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण पश्चिम जिला एएटीएस टीम ने दो सक्रिय वाहनचोरों रोहित उर्फ बोना और पंकज उर्फ डबरा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की छह स्कूटी और दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि टीम ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के आधार पर दोनों को पालम और रंगपुरी पहाड़ी इलाके से पकड़ा। दोनों पर पहले से कई चोरी, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 10 वाहन चोरी मामलों का पर्दाफाश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...