नई दिल्ली, अगस्त 11 -- दिल्ली पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों चोरी की बीएमडब्ल्यू बाइक से स्नैचिंग और अन्य घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने 200 सीसीटीवी की फुटेज देखने के बाद दोनों को तिमारपुर से धर दबोचा। एक पर 7 तो दूसरे पर 12 मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर से 22 साल के दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने कथित तौर पर चोरी की बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल से लूट और झपटमारी की कई घटनाओं को अंजाम दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि खजूरी खास निवासी आरिश और अनस नाम के आरोपियों को पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पकड़ा। पुलिस ने बताया कि दोनों ने कथित तौर पर 22 जुलाई को भजनपुरा से सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू रेसर मोटरसाइकिल चुराई थी। इसका इस्तेमाल दिल्ली भर म...