बिजनौर, जनवरी 14 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई स्कूटी चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। कोतवाली शहर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाल पुलिस के मुताबिक 12 जनवरी को मोहल्ला खत्रियान हरिहर मंदिर निवासी मौ. अय्यूब पुत्र हाजी जहूर अहमद ने कोतवाली शहर थाने में तहरीर देकर अपनी स्कूटी संख्या यूपी20एटी 7689 को चोरी होने की सूचना दी थी। शहर कोतवाल धर्मेन्द्र सोलंकी ने बताया कि मंगलवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने अरुण पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम सैदाबाद, थाना हीमपुर दीपा को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल धर्मेन्द्र सोलंकी का कहना है कि आरोपी आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है। वाहन चोर का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...