नोएडा, दिसम्बर 26 -- नोएडा। शहर के अलग-अलग हिस्से में लूट और चोरी की वारदात करने वाले दो शातिर बदमाशों को सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोरी की स्कूटी और तमंचा बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान बिहार के सुल्तानगंज निवासी अविनाश साह और अलीगढ़ के हैबतपुर निवासी पीयूष उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। अविनाश वर्तमान में फेज दो थानाक्षेत्र में जबकि पीयूष बिसरख में रह रहा है। बरामद स्कूटी दोनों ने दिल्ली से चोरी की थी। इसी से वे मोबाइल और चेन लूट करते थे। पीयूष के खिलाफ अलीगढ़ के अलग-अलग थानों में चार केस दर्ज हैं। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...