सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- दो माह से नागरिकों व पुलिस के लिए सरदर्द बनी चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने नया कुंडा निवासी वसीम उर्फ बोडा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके कब्जे से दानपात्र, लकड़ी का गल्ला, जूसर मशीन की मोटर, सोलर प्लेट और 1650 रुपये नकद बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार एक नवंबर को मोनू के शराब के ठेके से देशी शराब, बीयर, इन्वर्टर-बैटरी, नकदी और गौशाला का दानपात्र चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके बाद 27 नवंबर को शेरमऊ शुगर मिल रोड स्थित रिजवान की जूस की दुकान से मशीनें, इन्वर्टर-बैटरी, तंबाकू व नकदी चोरी हुई। वहीं दो दिसंबर को वजीरपुर निवासी काशीराम के खेत से सोलर प्लेट चोरी की घटना सामने आई। मुखबिर की सूचना पर गांव सलारपुरा जाने वाले मार्ग पर समाधि के पीछे से आरोपी को चुराए गए सामान सहित गिर...