फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- शिकोहाबाद पुलिस ने नगर में चोरी एवं लूट की योजना बनाते हुए तीन शातिर बदमाशों को नगला प्रभु मोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी, लूट में प्रयुक्त होने वाला सामान को बरामद किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश नगला प्रभू के पास चोरी की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ तलाशी ली तो उनके पास से एक चाकू, सरिया के टुकडे, लकडी का डंडा, एक सब्बल, पेंचकस, प्लास, छैनी, हथौड़ा, लोहा काटने वाली आरी, आरी ब्लैड, तार कटर मिला। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के नाम सनी पुत्र हरप्रसाद निवासी मोहल्ला खेडा कबीर नगर थाना उत्तर, शिवम पुत्र श्री किशन निवासी कोटला रोड भट्टा वाली गली रानी नगर थाना उत्तर, कमल सिह पुत्र घनश्याम निवासी बन्ना तरौली...